रायपुर. परिवहन विभाग द्वारा 24 परिवहन उप निरीक्षकों को उनकी दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि पूर्ण होने पर नियमित कर दिया गया है। इस आशय का आदेश आज 11 फरवरी को नवा रायपुर के इन्द्रावती भवन स्थित परिवहन आयुक्त कार्यालय से जारी कर दिया गया है।
गौरतलब है कि परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर द्वारा विगत दिवस परिवहन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह तथा परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित समीक्षा बैठक में इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए थे। इसके परिपालन में परिवहन विभाग के मुख्यालय द्वारा कार्यों में प्रगति लाने और विभागीय अमले के उत्साहवर्धन के लिए तत्परता से आवश्यक कार्यवाही की गई और इस आशय का आदेश आज 11 फरवरी को जारी कर दिया गया है। अपर परिवहन आयुक्त श्री दीपांशु काबरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें परिवहन उप निरीक्षक श्री अतुल तिवारी, श्री संतोष कुमार राठौर, श्री मोहम्मद आबिद खान, श्री सुजीत कुमार सिन्हा, श्री पुष्पेन्द्र कुमार, श्री मिथलेश वर्मा, कुमारी अरूणा साहू, श्री जितेन्द्र भूषण, कुमारी पारूल ठाकुर, श्री नितिन सिंह, श्री डूमेश कुमार ठाकुर, श्री आदित्यनारायण भोई, श्री प्रवीण कुमार धुवे, श्रीमती प्राची वर्मा, श्री डगेश्वर राजपूत, श्री महेश कुमार, श्री संतोष हरिपाल, श्री रघुवीर सिंह, श्रीमती कौशल्या रात्रे, श्री रामचन्द्र कुंजाम, श्री डोमेन्द्र सिंह चुरेन्द्र, श्री विजय कुमार बेर, श्रीमती शकुंतला वासनिक तथा श्री कार्तिक राम पैकरा शामिल हैं।