समूह की महिलाओं ने चुनी प्रकृति संग प्रगति की राह
अम्बिकापुर, मैनपाट जनपद के आदर्श गोठान कुनिया में रक्षा स्व सहायता समूह की महिलाओं ने मधुमक्खी पालन शुरू कर प्रकृति के साथ प्रगति की ओर कदम बढ़ाया है। महिलाओं ने पहली दो उत्पादन में 90 किलोग्राम शुद्ध शहद उत्पादन कर 27 हजार रुपये की बिक्री कर लिए हैं। जिला मुख्यालय अम्बिकापुर से करीब 55 क…
• ABDUL HAMEED